मुरादाबाद: पुरानी पेंशन बहाली समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर उरमू का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा मुरादाबाद मंडल की 17 शाखाओं पर धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।

 जिसके तहत सोमवार को उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा मुरादाबाद के रेलवे अस्पताल के बाहर पुरानी पेंशन बहाली स्कीम लागू समेत 14 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कहां गया कि पुरानी पेंशन स्कीम अति शीघ्र ही लागू की जाए। 

रेल मंडल के चेकिंग स्टाफ और अन्य सभी विभाग के कर्मचारियों का अक्टूबर 2022 से लंबित यात्रा भत्ता का भुगतान तुरंत किया जाए। इसके अलावा अन्य और मांगी भी की गई। उरमु क्या मंडल मंत्री शरद सिंह का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार