अयोध्या: मवई की पांच ग्राम पंचायतें सचिव विहीन, ग्रामीण परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मवई, अयोध्या। विकास खंड मवई अंतर्गत पांच ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती न होने से विकास कार्य ठप हो गया है। साथ ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों ग्राम पंचायत सिपहिया कोटवा के प्रधान पति व सचिव विजय कुमार के बीच मारपीट का मामला सामने आया था। 

उसके बाद से डीपीआरओ अयोध्या ने सचिव का हस्तांतरण कर दिया था, जिसके बाद से ग्राम पंचायत सिपहिया कोटवा, मवई, जैसुखपुर, ओहरामऊ कछिया व सेवढ़हरा में सचिव पद खाली हो गया। तब से अभी तक इन ग्राम पंचायतों में स्थाई सचिव की तैनाती नहीं हो सकी है। 

सचिव की तैनाती न होने से ग्राम पंचायतों में जहां विकास कार्य रुका हुआ है वहीं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर हैं। खंड विकास अधिकारी रशेष गुप्ता ने बताया कि डीपीआरओ अयोध्या को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है। जल्द ही जिले से नए सचिव की तैनाती की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-अमृत विचार Impact: बहराइच में जिंदा महिला को मृत दिखाने पर वीडीओ निलंबित

संबंधित समाचार