तू झूठी मैं मक्कार को लेकर उत्साहित और नर्वस है Shraddha Kapoor

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर उत्साहित और नर्वस है। श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं। लव रंजन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा के अपोजिट रणबीर कपूर नजर आएंगे। श्रद्धा कपूर ने कहा, “मैंने तू झूठी मैं मक्कार फिल्म को हां कहने के लिए बिलकुल वक्त नहीं लिया, तुरंत हामी भर दी थी। 

इसकी कहानी मुझे बहुत ही दिलचस्प और एंटरटेनिंग लगी। मैं लव रंजन के साथ काम करने के लिए काफी इच्छुक थी। रणबीर के साथ काफी समय से काम करना चाहती थी हालांकि कभी ऐसा कुछ ऑफर ही नहीं हुआ। जब ये मौका मिला तो उसे गवाना बिलकुल नहीं चाहती थी। बतौर एक्टर, मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं वह इतना मेहनत करते हैं जिसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल हैं।” 

श्रद्धा कपूर ने कहा, “पर्सनली, मुझे रॉम-कॉम फिल्में देखना बहुत पसंद है। मैं एक रॉम-कॉम बफ हूं। मेरा मानना है कि वह शैली देखने में सबसे आसान और बनाने में सबसे कठिन हैं। एक रोमांटिक-कॉमेडी का हिस्सा होने से ज्यादा, इस फिल्म में मैं जो किरदार निभा रहा हूं वह बहुत अलग है। फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर मैं उत्साहित और नर्वस दोनों हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि यह मेरा फिर से डेब्यू है। मुझे उम्मीद है कि लोग फिल्म और मेरे काम को पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Malaika Arora Photos : 49 की उम्र में भी कहर ढा रहीं मलाइका अरोड़ा, गॉर्जियस लुक देख फैंस कर रहे खूबसूरती की तारीफ 

संबंधित समाचार