रामपुर: पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद-रामपुर मार्ग पर रेबड़ी कलां गांव के निकट तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत ह ओ गई। जबकि पीछे बैठा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व घायल को सीएचसी पहुंचाया।

घायल की हालत को गंभीर देखते हुते जिला अस्पताल रेफर का दिया गया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नगर के मोहल्ला नालापार निवासी राशिद (18) बढ़ई का काम करता था। रामपुर के एक ठेकदार पर उसका कुछ पैसा बकाया था। अपनी उधारी के पैसे लेने वह मंगलवार सुबह अपने साथी शिवम के साथ रामपुर जा रहा था।

रास्ते में रेबड़ी कलां गांव के निकट तेज रफ़्तार से अ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे राशिद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा शिवम भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव व घायल को सीएचसी पहुंचाया। जहां से घायल की हालत को गंभीर देखते हुते जिला अस्पताल रेफर का दिया गया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- रामपुर: हाईस्कूल की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार