बरेली: कार से पाइप टच होने पर युवकों ने लात-घूंसों से की कबाड़ी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सदर बाजार से आ रहे कबाड़ी के ठेले में रखे लोहे के पाइप से कार टच हो गई। जिसके बाद कार सवार ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कबाड़ी की जमकर पिटाई कर दी। कबाड़ी ने 112 पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने कबाड़ी को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया। 

बता दें थाना बारादरी के मोहल्ला पुराना शहर सकलैन नगर निवासी नईम कबाड़ी की फेरी लगाता है। गुरुवार को थाना कैंट के सदर बाजार से वापस आ रहा था। बरेली क्लब अक्षर बिहार के तिराहा के पास सामने से आ रही कार ठेले में रखे लोहे के पाइप से टच हो गई। इसी बात को लेकर कार सवार ने अपने चार साथियों साथ जमकर लात-घूंसों से कबाड़ी नईम की पिटाई कर दी। जिसके बाद घायल नईम ने 112 पुलिस को फोन कर दिया। घटनास्थल पर पहुंची 154 पीआरवी ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढे़ं- बरेली: गाड़ी सीख रहे युवक ने मारी टक्कर, कुत्ते के पिल्ले की मौत, ग्रामीण घायल

 

 

संबंधित समाचार