दर्दनाक: कमरे में मिले मां और दो बेटियों के शव, सुसाइड का जताया जा रहा अंदेशा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। जिले के इस्लाम नगर में एक माकन के कमरे से मां और उसकी दो बेटियों के शव मिले हैं। कमरे से विषैला पदार्थ भी मिला है जिससे सुसाइड का अंदेशा जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार के मुखिया की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। आस-पास के लोगों के मुताबिक मां और दोनों बेटियों का गरीबी के कारण जीवन यापन मुश्किल हो गया था। जिसके चलते तीनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

इस्लाम नगर में 16 फुटा रोड निवासी 55 वर्षीय नगीना पत्नी खलील खां, उनकी दो बेटियां बानो और पाकी एक किराए के मकान में रहते थे। थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि मृतक नगीना नशा आदि करती थी, जिससे उसकी तबीयत अत्यधिक खराब रहती थी। अत्यधिक तबीयत खराब रहने के कारण नगीना ने परेशान होकर स्वयं व अपनी दोनों पुत्रियों को खाने में विशाल विषैला पदार्थ खिला दिया । जिसके कारण तीनों की मौत हो गई। पुलिस को घटनास्थल से पॉलिथिन में एक संदिग्ध पदार्थ मिला है। शवों को मोर्चरी भेजा गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 


ये भी पढ़ें -रामपुर : युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका 

संबंधित समाचार