रुद्रपुर: रंपुरा बस्ती में युवक ने दोस्त पर किया उस्तरे से प्राणद्यातक हमला

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

होली पर नाचने के दौरान किया हमला

जिला असप्ताल में कराया गया भर्ती

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा बस्ती में होली की मस्ती में झूम रहे युवक पर उसके दोस्त ने ही उस्तरे से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत में सुधार है।

जानकारी के अनुसार रंपुरा बस्ती निवासी सन्नी कोली बुधवार की दोपहर को दोस्तों के साथ होली मना रहा था। इस दौरान गली में लगे डीजे पर नाचने के दौरान उसका वहीं के रहने वाले एक युवक से विवाद हो गया। अन्य युवकों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।

तो सन्नी फिर दोस्तों के साथ होली खेलने लगा और अचानक नाचते वक्त आरोपी युवक वापस लौट आया और उसने सन्नी पर उस्तरे से वार कर दिया। जिससे युवक की पीठ पर उस्तरे के गई गहरे घाव लगने से युवक लहुलूहान को नीचे गिर गया और आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल सन्नी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और हमलावर की तालाश शुरू कर दी है।

 

संबंधित समाचार