बांदा : धारदार हथियार से पुजारी की हत्या , रिपोर्ट दर्ज
बांदा, अमृत विचार। हत्यारों ने रामजानकी मंदिर के पुजारी की धारदार हथियार से सिर गोदकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी शत्रुघन तिवारी उर्फ धड़ाका महाराज (65) पुत्र शिवनारायण रामजानकी मंदिर के पुजारी थे। वह पूजा पाठ करने के बाद अपने घर में खाना खाकर सो गए। बुधवार की रात को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से सिर गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
सुबह जब देर तक पुजारी मंदिर पूजा करने नहीं पहुंचा तो मौके पर पहुंची बेटी आरती और पुत्र विपिन ने दरवाजे की कुण्डी खटखटाई,लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। विपिन दीवार फांदकर कमरे के अंदर पहुंचा। देखा तो उसके पिता का शव बरामदे में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। शव देखते ही वह चीख पड़ा। शोरशराबा सुनकर ग्राम प्रधान समेत गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ डाग एस्कवायड और फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया ।
पुत्र से रहती थी अनबन : एसपी रामजानकी मंदिर के पुजारी की सिर कूचकर हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मौके पर सीन आफ क्राइम को भी देखा गया। बताया जाता है कि पिता और पुत्र के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही थी। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
मंदिर की पांच सदस्यीय कमेटी गठित
रामजानकी मंदिर में 60 बीघा जमीन लगी है। संचालन के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित है। कमेटी में हरीशंकर सिंह, राजबहादुर सिंह, जगपाल सिंह, वरासत में राजेंद्र तिवारी और वीरेंद्र तिवारी हैं। पुलिस इस कड़ी को भी मामले को जोड़कर देख रही है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : होली के हुड़दंग ने 400 को पहुंचाया अस्पताल, 17 की गई जान
