अयोध्या : जनपद में 58 परीक्षार्थियों ने छोड़ी  संस्कृत बोर्ड की परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। उप्र माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड से संचालित वर्ष 2023 की प्रथमा से पूर्व मध्यमा तक की परीक्षाए जारी हैं जो 20 मार्च को समाप्त होंगी। शुक्रवार को प्रथम पाली पूर्व मध्यमा द्वितीय में 189 कम्प्यूटर विज्ञान, उत्तर मध्यमा प्रथम में मानविकी एवं वाणिज्य वर्ग में 244 कम्प्यूटर विज्ञान तथा द्वितीय पाली उत्तर मध्यमा द्वितीय में नागरिक शास्त्र, बीमा सिद्धान्त एवं व्यवहार की परीक्षा सम्पन्न हुई।

मण्डलीय कन्ट्रोल रूम के प्रेस सेल के आनन्द कुमार पाठक ने बताया कि शुक्रवार को प्रथम पाली जनपद अयोध्या में 41 एवं द्वितीय पाली में 17 कुल 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं अयोध्या मण्डल के अन्य जनपदों अम्बेडकरनगर में 60, सुलतानपुर में 24, बाराबंकी में 13 एवं जनपद अमेठी में कुल 07 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इस प्रकार अयोध्या मण्डल में कुल अनुपस्थिति 162 रही।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : होली मिलन के बहाने अब गली कूचों में बरसेगा सियासी रंग

संबंधित समाचार