शाहजहांपुर: राजपाल यादव ने डीएम आवास पर मिली होली, बोले- बिना किसी राजनीति के यूपी में बनेगी फिल्म सिटी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। फिल्म अभिनेता राजपाल यादव होली पर अपने घर कुंडरा में आए थे। शुक्रवार को वह डीएम उमेश प्रताप सिंह से मिलने उनके आवास पर गए और इसके बाद शाम को वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह के सेठ इंन्क्लेव स्थित आवास पर पहुंचे। इस दौरान वह मीडिया से भी मुखातिब हुए। राजपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी का स्वागत करते हुए कहा कि यह ऐसा काम है, जो बिना राजनीति के ही होगा। इसमें राजनीति का कोई स्थान नहीं है।  

फिल्म अभिनेता ने कहा कि जिस तरह खेत में गल्ला पैदा होता है और मंडी में गल्ला बेंचने के लिए पहुंचाया जाता है, उसी तरह नोएडा में शूटिंग की कार्पोरेट मंडी तैयार होगी, जिससे सौ-दो सौ नहीं, हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। राजपाल ने बताया कि उनकी सरकार से बात भी हुई है, जिसमें सकारात्मक रास्ता दिखाई पड़ा है। बताया: वह हाल ही में चित्रकूट में एक फिल्म की शूटिंग करके लौटे हैं। यूपी में शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं। सबसे खास बात यह है कि जहां कहीं भी शूटिंग होती है, वहां का प्रशासन पूरी मदद करता है और सुविधाएं भी मुहैया कराता है। इससे कलाकारों और फिल्मकारों का उत्साह बढ़ता है। 

राजपाल यादव ने कहा कि नोएडा के साथ ही पीलीभीत बेल्ट भी शूटिंग के लिए सर्वथा उपयुक्त है। यहां जल, जंगल, जमीन की बहुतायत है और प्राकृतिक सौंदर्य भी अपार है, जो फिल्मकारों के काम आ सकता है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर प्रार्थना भी की, जिस पर सकारात्मक परिणाम सामने आने की पूरी उम्मीद है। उनका कहना है कि यूपी को निर्माण सिटी घोषित किया जाना चाहिए। 

फिल्म सिटी घोषित होने से जो 20-25 प्रकार की परमीशन लेने होती है, वह आसानी से मिल जाती है। परमीशन में कोई झंझट नहीं होता है। इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया उन्होंने कौशिक के साथ बहुत काम किया है, चार मार्च को भी वह उनके साथ ही थे। सतीश कौशिक का निधन फिल्म इंडस्ट्रीज के लिए अपूर्णनीय क्षति है। राजपाल यादव ने जनपदवासियों और अपने प्रशंसकों-शुभचिंतकों को होली की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें-  भटपुरा रसूलपुर की परंपरा: मुस्लिमों ने किया होली मिलन, गले मिलकर दी बधाई

संबंधित समाचार