रायबरेली: शौचालय की दीवार पर लिखी अभद्र टिप्पणी, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जगतपुर /रायबरेली ,अमृत विचार। घर के सामने बने शौचालय की दीवार पर श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों को तोड़ मरोड़कर तथा जाति विशेष के विरुद्ध नारा लिख कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो खंड विकास अधिकारी ने रातों-रात दीवार की पुताई करवा दी है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मामले में जगतपुर थाना अध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
      
मामला क्षेत्र के गांव में बेही खोर का है। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर के सामने बने शौचालय के दीवार पर श्री रामचरितमानस की चौपाई को तोड़ मरोड़ कर जाति विशेष के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी लिखी है। शौचालय की दो दीवारों पर लिखी गई अलग-अलग टिप्पणियों को लेकर क्षेत्र में खासा आक्रोश फैल गया है। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया है। दीवार पर लिखे नारे और चौपाइयों को लेकर कुछ संगठनों ने पुलिस से अपना विरोध दर्ज कराया है। इस घटना को लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। 

उधर खंड विकास अधिकारी को जैसे ही मामले की सूचना मिली उन्होंने एक टीम गांव भेज कर शौचालय की दीवार पर लिखी टिप्पणियों की पोताई करवा दी है। जगतपुर थाना अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि गांव में पुलिस बल भेजकर मामले की जांच कराई गई है। जिसमें गांव के वीरेंद्र यादव ने अपने शौचालय पर कुछ टिप्पणियों के लिखने की बात स्वीकार की है ।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में जगतपुर थाना अध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: वायरल बुखार में H3N2 के लक्षण, सतर्क रहना है जरूरी

संबंधित समाचार