रायबरेली: फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, एक दिन पहले ससुराल से आया था घर
ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। एक दिन पहले ससुराल से वापस घर आए युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर मजरे गंगौली गाँव का है।गाँव निवासी रामफल (28 वर्ष) शुक्रवार की रात कमरे में खा पीकर सोने चला गया और शनिवार की सुबह देर तक न उठने पर माँ ने उसे आवाज दी। लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो माँ ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने जब कमरे में बने रोशनदान से देखा तो रामफल कमरे में लगे पंखे में साड़ी के सहारे फांसी पर लटका हुआ था। यह नजारा देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्र हो गई।जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताते हैं कि रामफल शुक्रवार की शाम ससुराल से घर आया था और उसकी पत्नी ससुराल में ही है। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - रायबरेली: कार को तेज रफ्तार बोलेरो ने मारी टक्कर, पिता-पुत्री घायल
