रोज बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, टॉप-15 में हरदोई का चौथा नम्बर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

परिवहन निगम के सड़क सुरक्षा से जुड़े चौंकाने वाले आंकड़े

हरदोई, अमृत विचार। परिवहन निगम ने सड़क सुरक्षा को ले कर सूबे के टॉप-15 ज़िलों के जो आंकड़े आगे रखें है,वह वाकई चौंकाने वाले हैं। पिछले पांच सालों की अगर बात करें तो सड़क सुरक्षा की तमाम कोशिशों के बाद भी इन 15 ज़िलों में होने वाले सड़क हादसों में फिलहाल कोई कमी नज़र नहीं आ रही है। हरदोई भी टॉप-15 की सूची में कानपुर नगर,आगरा और प्रयागराज के साथ चौथे नम्बर पर है।

परिवहन निगम और पुलिस की हर मुमकिन कोशिश है कि सड़क सुरक्षा को लेकर लोग गंभीर बने। इसी लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह हो या सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाता रहा है। लोगों को सुरक्षित सफर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाती है, फिर भी लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। जिसका नतीजा यह है कि सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। 

परिवहन निगम ने सड़क सुरक्षा के तहत सूबे के 15 ज़िलों के जो आंकड़े आगे रखें है, वह बड़े चौंकाने वाले हैं। इन ज़िलों की टॉप-15 सूची में हरदोई को चौथा नम्बर दिया गया है। यहां सड़क हादसों में 502 मौतें होना बताया गया है। हादसों का औसत 2.4 दर्ज हुआ है। टॉप-15 की सूची में कानपुर नगर  पहले पायदान पर हैं, जबकि आगरा दूसरे और प्रयागराज को तीसरा नम्बर दिया गया है। सबसे खास बात है कि सूबे के जिन 15 ज़िलों को टॉप-15 में जगह दी गई है, वहां सबसे ज़्यादा ब्लैक स्पॉट भी है, फिर भी हादसों का सिलसिला थमने के बजाय और बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: वायरल बुखार में H3N2 के लक्षण, सतर्क रहना है जरूरी

संबंधित समाचार