मुरादाबाद : एक साल में अगवानपुर में तैयार हो जाएगी लूप लाइन, रेलवे ने शुरू कराया कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 माल गाड़ियों को रोककर एक्सप्रेस ट्रेनों को पास कराने में होगी आसानी

अगवानपुर रेलवे स्टेशन।

मुरादाबाद, अमृत विचार। अगवानपुर स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो चुका है। लूप लाइन तैयार होने के बाद सहारनपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाली माल गाड़ियों को यहां रोककर एक्सप्रेस ट्रेनों को आगे पास कराया जाएगा। इससे एक्सप्रेस ट्रेनों को निर्धारित समय से रेलवे स्टेशन पर पहुंचने में मदद मिलेगी। 

रेल मंडल के मुख्यालय मुरादाबाद के अगवानपुर रेलवे स्टेशन पर इस समय तीन लाइन हैं। लेकिन जल्द ही ये चार लाइन हो जाएंगी। सहारनपुर-मुरादाबाद रेलमार्ग की डाउन लाइन पर प्रतिदिन लगभग 70 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें 50 बार ट्रेनों को काफी देर तक डाउन स्टेशन के आउटर पर खड़ा होना पड़ता है। ट्रैक खाली होने के इंतजार में कई किमी की दूरी तय करने में ट्रेनों का काफी वक्त लग जाता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने अगवानपुर में लूप लाइन बिछाने का फैसला लिया है।

पिछले महीने मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन और वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक सुधीर कुमार ने विभागीय इंजीनियरों व विभाग की अन्य टीमों के साथ अगवानपुर रेलवे स्टेशन का सर्वे किया था। जिसके बाद लूप लाइन का कार्य शुरू करा दिया हैं।  सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि अगवानपुर में लूप लाइन डालने का काम शुरू हो गया है। लाइन बिछने वाले क्षेत्र की सफाई करा दी गई है। उन्होंने बताया कि लूप लाइन का काम एक साल में मुकम्मल होने की उम्मीद है। जिसके बाद सहारनपुर से आने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को आसानी होगी। स्टेशन पर बनाने वाली लूप लाइन में मालगाड़ी को खड़ा करके एक्सप्रेस ट्रेनों को पास कर दिया जाएगा।

ट्रेनों में जनरल कोचों की कमी से यात्री परेशान
मुरादाबाद। होली के बाद ट्रेनों में जनरल कोचों की कमी खलने लगी है। कई ट्रेनों में जनरल कोच दो ही हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। शुक्रवार को आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ नजर आई।  सात और आठ मार्च को होली मनाई गी। छुट्टी पूरी होने के बाद शुक्रवार को अपने काम पर लौटने वाले व दैनिक यात्रियों की भी भीड़ ट्रेनों में उमड़ी। काशी समेत कई ट्रेनों में तीन और चार सामान्य श्रेणी के कोच हैं। लेकिन, कई ट्रेनों में जनरल की जगह एसी कोच लगाए गए हैं। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष सुधीर पाठक का कहना है कि आला हजरत एक्सप्रेस में एक-एक कोच ही आगे-पीछे लगा है। आरक्षित कोचों में बैठने पर जुर्माने से बचने को जनरल कोच में सफर करना यात्रियों की फिलहाल मजबूरी बन गया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : सरकारी से अधिक निजी चिकित्सालयों ने कम किया दर्द, आयुष्मान योजना का प्रदर्शन चौंकाने वाला

संबंधित समाचार