बहराइच: महज 30 सेकंड में बाइक लेकर हुआ फरार, चोरी की वारदात CCTV में कैद - देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के रोडवेज बस स्टैंड के निकट दुकान के सामने खड़ी बाइक पर चोर कुछ देर बैठा रहा। इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज कोतवाली में देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी हलीम अहमद पुत्र शमीम अहमद सपा नेता अब्दुल मन्नान के वाहन चालक हैं। साथ ही रोडवेज बस स्टैंड के निकट दुकान का संचालन करते हैं। शुक्रवार को दुकान के सामने बाइक खड़ी कर वह अपने काम में व्यस्त हो गए। तभी एक चोर आया, वह कुछ देर बाइक पर बैठा रहा। इसके बाद बाइक संख्या यूपी 40 एक्स 0301 लेकर फरार हो गया। चोरी की वारदात हलीम अहमद के दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी है। इस मामले में कोतवाल शैलेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की जानकारी मिली है। जल्द ही बाइक बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बहराइच: तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर, पत्नी की मौत पति घायल

संबंधित समाचार