लखनऊ में राजभवन का घेराव करेगी कांग्रेस, बृजलाल खाबरी बोले- 13 मार्च को होगा बड़ा प्रदर्शन
महंगाई समेत कई मुद्दों पर योगी सरकार का होगा विरोध
लखनऊ, अमृत विचार। आगामी 13 मार्च को यूपी के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर सरकार को घेरेगी। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी देश-प्रदेश में बढ़ रहे अन्याय, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करेगी। इसके विरोध में कांग्रेस 13 मार्च को देशव्यापी प्रदर्शन करने के साथ ही राजभवन का घेराव करेगी।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को राजभवन का घेराव करेंगे। ये काम पार्टी के चरणबद्ध आंदोलन के तहत किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि आज महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है फिर भी सरकार खामोश है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज किसानों को उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है और वो आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं। ये बेहद शर्मनाक है। खाबरी ने कहा आज ही प्रदेश सरकार ने आलू का रेट ₹650 प्रति कुंटल तय किया है, जबकि एक कुंतल आलू उगाने के लिए किसान को 25 सौ रुपए खाद खरीदना पड़ा था, ऐसे में ये रेट किसानों से मजाक है।
ये भी पढ़ें -भाजपा को सत्ता से बाहर करने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा: के. चंद्रशेखर राव
