देहरादून: राफ्टिंग के दौरान महिला पर्यटक की गई जान,  रायगढ़ छत्तीसगढ़ निवासी युवती ने होटल के कमरे में लगाई फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। रविवार को दो पर्यटकों के साथ अनहोनी घट गई, गोल्फ कोर्स रैपिट में राफ्ट पलट जाने से एक महिला बेहोश हो गई। जिसे एम्स ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत होटल में ठहरी रायगढ़ छत्तीसगढ़ निवासी एक युवती ने होटल के कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी।


प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि हरियाणा निवासी पर्यटक रूपा कुमारी 28 वर्ष पुत्री दिनेश्वर सिंह निवासी 60 बी लक्ष्मी नगर अंबाला की रहने वाली है जो अपने भाई आदित्य सिंह के साथ यहां पहुंची थी। यहां राफ्टिंग के दौरान एक हादसा हो गया और उसकी जान चले गई वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की युवती ने होटल में फांसी लगाकर जान दे दी।

जबकि पुलिस को बाथरूम में खून और खून लगी हुई एक ब्लेड भी मिली है। कमरे के भीतर सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस के मुताबिक रविवार की दोपहर को मनोज रावत नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि हमारे होटल दुर्गा पैलेस निकट महानंदा अपार्टमेंट में एक गेस्ट रोली वैष्णव 21 वर्ष पुत्री शिव शंकर वैष्णव निवासी मकान नंबर 03 खर्सिया रायगढ़ छत्तीसगढ़ 10 मार्च को आकर रुकी थी। बीती शाम से वह दरवाजा नहीं खोल रही है।

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सूचना पर मौके पर जाकर देखा तो रूम नंबर 201 अंदर से बंद था जब दरवाजा तोड़ कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो कमरे के अंदर एक लड़की का शव फंदे से झूलता मिला वहीं कमरे की तलाशी लेने पर बाथरूम में खून और एक ब्लेड़ बरामद हुआ। पुलिस को मौके पर एक रजिस्टर मिला है जिसमें अंग्रेजी में No one should be blame. I am doing all with my Consent आदि लिखा हुआ मिला है। इधर पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और हर एंगल से मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

संबंधित समाचार