Google ने बाजार में उतारा Android 14 का प्रीव्यू, इस बार यूजर्स को मिलेंगे नए फीचर्स

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। Google ने Android 14 का नया डेवलपर्स प्रीव्यू रिलीज कर दिया है। Google लगाता ही यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए नए अपडेट लाता रहता है।

अगर आप के दिमाग में यह सवाल चल रहा है कि ये डेवलपर्स प्रीव्यू क्या  होता है तो आप बस इतना समझ ले गूगल किसी भी Android वर्जन का फाइनल वर्जन रिलीज करने से पहले डेवलपर्स प्रीव्यू और बीटा वर्जन लॉन्च करता है।

इर अपडेट में प्राइवेसी , सिक्योरिटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानकारी के अनुसार इस अपडेट के जरिए Google टैबलेट और फोल्डेबल फोन को रिफाइन करने की कोशिश कर रहा हैं। मार्च माह में आए इस डेवलपर्स व्रीव्यू का पहला बीटा कंपनी अप्रैल में रिलीज कर सकती हैं।  इस के बाद ही कंपनी स्टेबल वर्जन रिलीज करेग।

जाने क्या है Android 14 की खासियत

Android 14 में प्राइवेसी के लिहाज से कई फीचर्स है जो की यूजर्स को बहुत पसंद आ सकते हैं। इस के साथ ही इस में डेवलपर्स प्रीव्यू में यूजर्स को सिलेक्टिड फोटो-वीडियोज, सभी फोटो-वीडियोज और नो-एक्सेस का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा क्रेडेंशियल मैनेजर में भी बदलाव किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स पास-की के जरिए साइन-इन कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को बेहतर UI देखने को मिलेगा।

नए डेवलपर्स प्रीव्यू में बेहतर एंड्रॉयड मेमोरी मैनेजमेंट सिस्टम जोड़ा गया है, जो बैकग्राउंड में किसी ऐप की आसानी से काम करने में मदद करेगा।  इसके अलावा रीजन बेस्ड प्रीफ्रेंस भी देखने को मिलेंगे. यानी अगर आप भारत में रहते हैं, यहां टेम्परेचर सेल्सियस में दिखेगा, जबकि यूरोप वालों को टेम्परेचर फारेनहाइट में दिखेगा।

ये भी पढ़ें : Meta कर सकता है अपने कर्मचारियों की छंटनी, सीईओ ने बताई वजह