प्रयागराज: नहीं थम रहीं चेन स्नैचिंग की घटनाएं, पर्स छीनकर भागे बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

करेली में पर्स छीनकर भगते समय लगा झटका, ई-रिक्शा से गिरी महिला

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में चेन स्नैचिंग करने वाले  गैंग पूरी तरह सक्रिय हैं। इन्हें पुलिस का कोई भय नहीं है राह चलती महिलाओं से छिनैती की घटनाओं पर पुलिस भी लगाम नहीं लग पा रही है। शनिवार को नगर के धूमनगंज और करेली क्षेत्र में ऐसी 2 वारदातें हुईं। बाइकर्स गैंग ने एक फौजी की पत्नी व एक अन्य महिला का मंगलसूत्र और पर्स छीनकर भाग निकले। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हलांकि दोनो मामलों में तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी कुछ नहीं लगा है।

पहली घटना प्रयागराज नगर के करेली थाना अंतर्गत जीटीबी नगर निवासी सबीना खातून शनिवार शाम को ई रिक्शा से अपने घर की ओर जा रही थी। शहनाई गेस्ट हाउस के पास पीछे से एक बाइक से 2 लड़के आए। बाइक चालक ने ई-रिक्शा के बगल में बाइक सटाई और सबीना खातून के हाथ से पर्स छीन लिया। बदमाश पर्स तो छीन ले गया, लेकिन छीना झपटी के दौरान शबीना खातून ई रिक्शा से नीचे गिरकर घायल हो गईं। मौके पर रहे लोगो ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दूसरी घटना
फौजी जयशंकर प्रसाद की पत्नी पूनम धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क के पास शनिवार शाम को मोहल्ले की महिलाओं के साथ निकली थी। उनके पति जयशंकर लद्दाख में तैनात हैं। जिनके गले से मंगलसूत्र और कान से सोने के टप्स छीन लिये गए गए। जिससे पूनम घायल भी हो गई हैं। उन्होंने भी थाने में लिखित सूचना दी है। प्रयागराज नगर में छिनैती की घटनाएं लगातार हो रही हैं।

ये भी पढ़ें -बहराइच: वन विभाग के पिंजरे में कैद हुई मादा तेंदुआ, छह माह से डर के साए में जी रहे थे ग्रामीण, देखें Video 

संबंधित समाचार