बरेली: झांसे में लेकर पौने चार लाख रुपये हड़पे, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड करगैना निवासी सतेंद्र प्रताप सिंह ने थाना सुभाषनगर में बुलंदशहर के ग्राम लालगढ़ी तहसील छतरी के जेबी ट्रेडर्स के राजेंद्र प्रसाद शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सतेंद्र का आरोप है कि जेबी ट्रेडर्स लोगों के रुपये लेकर मछली पालन में लगाती है।
कंपनी के राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने दो साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर अपनी कंपनी में उनसे पौने चार लाख रुपये का निवेश कराया था। मगर कंपनी ने उन्हें छह किश्तों में कुछ रुपयों का भुगतान किया और फिर रुपये भेजने बंद कर दिए। जब उन्होंने रकम मांगी तो आरोपी ने टाल मटोल शुरू कर दी। इस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अब हवा में नहीं घुलेगा जहर, IVRI ने सिखाई पराली नष्ट करने की तकनीक
