जीडीपी वृद्धि के 5% के लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं : चीनी पीएम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बीजिंग। चीन के नए प्रधानमंत्री ली किआंग ने सोमवार को कहा कि धीमी पड़ती अर्थव्यवस्था के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि का पांच प्रतिशत का लक्ष्य हासिल करना आसान काम नहीं होगा और इसके लिए अधिक प्रयास करने होंगे। हालांकि उन्होंने देश के संकटग्रस्त निजी क्षेत्र को बेहतर माहौल देने का भरोसा दिलाया।

 ली किआंग ने कहा कि देश चुनौतियों का सामना जुझारूपन से कर रहा है, हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि अर्थव्यवस्था के समक्ष संकट है। उन्होंने कहा कि जीडीपी वृद्धि के पांच प्रतिशत के लक्ष्य को इस वर्ष हासिल करना आसान काम नहीं है और इसके लिए प्रयासों को बढ़ाना होगा। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की पिछले वर्ष जीडीपी वृद्धि तीन प्रतिशत रही जो कई दशकों में सबसे कम है।

 इस वर्ष के लिए जीडीपी वृद्धि का पांच प्रतिशत का जो लक्ष्य रखा गया है वह भी हाल के वर्षों में सबसे कम है। किआंग ने कहा कि सुधार के संकेत दिख रहे हैं और अर्थव्यवस्था अवरोधों को पार करके उजले भविष्य की ओर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि निजी उद्यमों को चीन में बेहतर और वृद्धि के लिए अनुकूल माहौल दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan : इमरान खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, महिला न्यायाधीश को धमकाने का लगा आरोप

संबंधित समाचार