अयोध्या: कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकती है नहर की टूटी पटरियां 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार ,मिल्कीपुर/ अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत अमानीगंज मिल्कीपुर विकासखंड के मध्य से गुजरी शारदा सहायक डबल नहर की पटरियां टूटी होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पटरियों के टूटे होने से रोजाना लोग चोटिल हो रहे हैं। 
    
अमानीगंज से लेकर गोकुला पुल से लगभग 800 मीटर तक नहर की पटरियां बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। इसी मार्ग से कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का भी आना जाना रहता है। दर्जनों विद्यालय की बसें भी इसी मार्ग से आती जाती हैं। गड्ढों के चलते चालकों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। ग्रामीण रामचंद्र, दिनेश कुमार, आदित्य प्रताप, अयूब, जमुना प्रसाद, शिव मगन, देव कुमार ने बताया कि कई वर्षों से नहर की पटरियों पर हुए गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई है। जिसके चलते बरसात में गड्ढे और बड़े बड़े हो गए और साइकिल, मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों को आने जाने में अच्छी खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

ग्रामीणों ने नहर की पटरियों पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों की पटाई कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था तब गड्ढों में केवल मिट्टी की पटाई कराई गई थी लेकिन पटरियों की मरम्मत तक नहीं कराई गई है। नहर विभाग के एसडीओ कमलेश कुमार ने बताया कि रायबरेली रोड से दाहिनी ओर  5 किलोमीटर व बाएं ओर भी नहर की पट्टी 5 किलोमीटर पेंटिंग और मरम्मत होनी है। जिसका टेंडर हो गया है। शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाएगा।


ये भी पढ़ें - Breaking News: आईपीएस ए. सतीश गणेश का तबादला, ADG पीटीसी मुरादाबाद की मिली जिम्मेदारी

संबंधित समाचार