आईपीएस ए. सतीश गणेश का तबादला, ADG पीटीसी मुरादाबाद की मिली जिम्मेदारी    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में आईपीएस अफसरों के तबादले लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में एडीजी रेलवे सतीश गणेश का स्थानांतरण किया गया है। उन्हें एडीजी पीटीसी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है।  उनके अलावा दो अन्य आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किये गए हैं। इनमें एसके भगत को एडीजी जीआरपी बनाया गया है जबकि रवि जोसेफ लोक्कु को पीटीएस मुरादाबाद से अवमुक्त कर दिया गया है। 
  

देखें लिस्ट -

8 (76)

ये भी पढ़ें - UP में नवरात्रि पर सभी जिलों में होगा अखंड रामायण पाठ, DM को समिति बनाने के निर्देश जारी

संबंधित समाचार