फिल्म 'बांद्रा' में एंटी-हीरो की भूमिका में नज़र आयेंगे Dino Morea, किरदार को लेकर कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया फिल्म 'बांद्रा' में एंटी-हीरो की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। दिलीप और तमन्ना भाटिया की मुख्य भूमिका वाली मलयालम फिल्म ब्रांद्रा में डीनो एंटी हीरो की भूमिका में नजर आयेंगे। 

कहा जा रहा है कि डीनो इस फिल्म में एक चालाक और निर्दयी व्यवसायी की भूमिका निभानेवाले हैं, वह जो चाहता है वह पाकर रहता है। बांद्रा में अपने किरदार को लेकर डीनो मोरिया ने कहा, “एंटी-हीरो की भूमिका निभाना जितना रोमांचक है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी है, इसलिए इसे लेकर काफी उत्साह भी है। 

मैं एक बहुत ही शातिर और डार्क किरदार निभा रहा हूं जिसने मुझे प्रदर्शन के मामले में काम करने के लिए बहुत कुछ है और मुझे बेसब्री से इंतजार कि दर्शक इस पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे।”

ये भी पढ़ें:- Aamir Khan Birthday : आमिर खान ने बतौर बाल कलाकार की थी फिल्मी करियर की शुरूआत, जानें कैसे बने सुपरस्टार

संबंधित समाचार