पीलीभीत: 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते अमरिया का लेखपाल गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली से आई एंटी करप्शन टीम ने अमरिया तहसील में की धरपकड़

पीलीभीत, अमृत विचार। बरेली से आई एंटी करप्शन टीम ने अमरिया तहसील में तैनात एक लेखपाल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। उसे पकड़कर टीम सुनगढ़ी थाने लाई और काफी देर तक पूछताछ की। उसके बाद कार्रवाई करते हुए अपने साथ बरेली ले गई। लेखपाल के रिश्वतखोरी में धरे जाने का शोर मचने पर हड़कंप मचा रहा।

अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम बरुआ रानी कॉलोनी के रहने वाले निताई मंडल पुत्र जीवन मंडल का एक काम कई दिनों से लेखपाल नहीं कर रहे थे। कई चक्कर लगवाने के बाद भी उसका काम नहीं किया। सुविधा शुल्क की मांग की जा रही थी। लेखपाल अनुराग गंगवार की ओर से 10 हजार रुपये मांगे गए। जब कहीं से कोई मदद न मिली और ग्रामीण परेशान हो गया तो उसने एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर दुखड़ा सुनाया।

उसके बाद टीम लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने के लिए मंगलवार को पीलीभीत जनपद के तहसील अमरिया क्षेत्र में पहुंच गई। उसके बाद 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लेखपाल अनुराग गंगवार को पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम का पता लगते ही लेखपाल के होश उड़ गए। टीम लेखपाल को पकड़कर सुनगढ़ी थाने आ गई। यहां भी काफी देर तक लेखपाल से पूछताछ चलती रही। एंटी करप्शन टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों संजीव सहगल, वरिष्ठ सहायक वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

लेखपाल अनुराग गंगवार को एंटी करप्शन टीम के द्वारा 10 हजार रुपये घूस लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में एंटी करप्शन टीम की ओर से मुकदमा दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाई जा रही है---सौरभ यादव, एसडीएम, अमरिया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: होली पर सिख समुदाय के युवक को पगड़ी उतारकर पीटा, वीडियो वायरल