लखनऊ: फ्लो यूपी वोमेन्स अवार्ड का हुआ आयोजन, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। फिक्की फ्लो लखनऊ और कानपुर चैप्टर ने मंगलवार को गोमती नगर के होटल हयात रीजेंसी में प्रतिष्ठित फ्लो यूपी वोमेन्स अवार्ड का आयोजन किया, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान एवं सचिव प्रांजल यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

एफएलओ यूपी अवार्ड्स एफएलओ कैलेंडर की सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमो में से एक है क्योंकि यह आयोजन न केवल पहचान और पुरस्कार देता है बल्कि हमारे राज्य की असाधारण महिलाओं द्वारा किए गए कार्यों का उत्सव भी मनाता हैं। फ्लो यूपी महिला पुरस्कारों का पहला आयोजन साल 2016 में किया गया था, यहा उसका 8वां संस्कारण है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष महिलाओं की असाधारण उपलब्धि के लिए व्यक्तिगत महिलाओं को दिए जाने सम्मानों की एक श्रृंखला है।

इस वर्ष एफएलओ ने 12 श्रेणियों की महिलाओं को सम्मानित किया, जिसमें स्टार्ट अप में उत्कृष्ट महिला अनुप्रिया अग्रवाल, कला और संस्कृति में उत्कृष्ट महिला उद्यमी रोहिणी विज, स्वच्छता और स्वच्छता में उत्कृष्ट महिला उद्यमी प्रीति मौर्या, सतत व्यवसाय एवं स्टार्टअप नेहा मिश्रा, कृषि में उत्कृष्ट महिला उद्यमी श्रुति शांडिल्य, विशेष जरूरतों के लिए प्रदान करने वाली उत्कृष्ट महिला उद्यमी स्वाति शर्मा, विशेष जरूरतों वाले लोगों के लिए काम करने वाली उत्कृष्ट महिला उद्यमी रूमा चतुर्वेदी, मेडिसिन और हेल्थकेयर में उत्कृष्ट महिला उद्यमी शालिनी रमन, एंटरप्रेन्योर हॉस्पिटैलिटी में उत्कृष्ट महिला विनीता श्रीवास्तव, उद्यमी कपड़ा और फैशन में उत्कृष्ट महिला रोमा अग्रवाल, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट महिला उद्यमी शोभा ठाकुर एवं वर्ष की उत्कृष्ट महिला उद्यमी डॉ. मधुलिका सिंह को चुना गया।

इन पुरस्कारों के अलावा एफएलओ लखनऊ चैप्टर ने एफएलओ लखनऊ चैप्टर के कुछ सबसे असाधारण उपलब्धि हासिल करने वालों को भी पहचाना और पुरस्कृत किया। सिमू घई की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम में फ्लो लखनऊ चैप्टर और कानपुर चैप्टर की पूजा गुप्ता सहित दोनों चैप्टर के सदस्यों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने PM Modi से दिल्ली में की शिष्टाचार भेंट, Social Media पर तस्वीर ने खींचा सबका ध्यान

संबंधित समाचार