रायबरेली: मोबाइल पर बात कर रहे बाइक सवार को जेसीबी ने रौंदा, मौके पर ही तोड़ा दम   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

खीरों/ रायबरेली, अमृत विचार। बाइक खड़ी करके मोबाइल फोन पर बात कर रहे युवक को जेसीबी मशीन ने रौंद दिया है। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
       
यह हादसा क्षेत्र के लालपुर संपर्क मार्ग के निर्माणाधीन पुल के पास हुआ है। क्षेत्र के खीरों अतहर मार्ग पर विश्वनाथ खेड़ा गांव के सामने बसहा नाला पर लालपुर संपर्क मार्ग के पुल का निर्माण चल रहा है । क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी रूपेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह (35 वर्ष) पुत्र मनमोहन सिंह सड़क और पुल के निर्माण में मुंशी का काम करते हैं । 

बुधवार की सुबह वह अपने घर से काम पर पहुंचे थे। वहां पर वह बाइक रोककर मोबाइल फोन से किसी से बात कर रहे थे । इसी बीच पुल के निर्माण में मिट्टी खनन के लिए लगी जेसीबी मशीन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े। उसके बाद जेसीबी चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के अन्य लोगों ने युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया।जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। 

इस बीच मौका पाकर जेसीबी चालक अर्जुन पासी निवासी बहुतिया मजरे गुलरिया थाना मौरावा जनपद उन्नाव भाग गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना अध्यक्ष देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि जेसीबी मशीन के कुचलने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच: भाजपा नेत्री का हृदय गति रुकने से निधन, कार्यकर्ताओं ने जताया शोक  

 

संबंधित समाचार