प्रयागराज : अतीक के लापता बेटों के मामले में पुलिस को दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश
प्रयागराज, अमृत विचार। सीजेएम कोर्ट में माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के मामले में सुनवाई हुई, जिसमें पुलिस ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की, लेकिन कोर्ट ने उसे लौटाते हुए दोबारा स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। कोर्ट ने कहा कि स्पष्ट तौर पर पुलिस बताए कि बच्चे कहां है।
मालूम हो कि उमेश पाल शूटआउट कांड के मामले में 24 फरवरी को अतीक के चकिया वाले घर से उसके दोनों बेटों को पुलिस ने उठा लिया था। इस पर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने 27 फरवरी को सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। शाइस्ता का आरोप था कि उसके दो नाबालिग बेटों एजम और अबान को गैर कानूनी तरीके से पुलिस ने उठा लिया है और पूछने पर बेटों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस पर कोर्ट ने विस्तृत रिपोर्ट मांगा तो पुलिस ने कहा कि दोनों नाबालिग बच्चे खुल्दाबाद में लावारिस हालत में घूमते मिले थे, जिन्हें बाल सुधार गृह में रखा गया है।
हालांकि जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा ने कहा कि बाल सुधार गृह में अतीक के बेटे नहीं रखे गए हैं। अंत में कोर्ट ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जल्द लिखित बयान प्रस्तुत करें, ताकि बहस पूरी हो सके। मौजूदा मामले की अगली सुनवाई आगामी 17 मार्च को सीजेएम कोर्ट में होगी और इसके साथ ही शाइस्ता परवीन की जमानत याचिका पर भी 17 मार्च को ही सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : विद्युतकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध
