जौनपुर : UP और MP पुलिस ने इनामी अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जौनपुर। यूपी के जौनपुर एवं मध्य प्रदेश की सतना की पुलिस के संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़ में गुरुवार सुबह इनामी अपराधी आनन्द सागर मारा गया। यह कुख्यात बदमाश सुभाष यादव गैंग का सदस्य था। मुठभेड़ सुबह जिले के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार के पास जौनपुर लखनऊ मार्ग पर हुई। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि 10 दिन पहले बदमाश सागर ने मध्य प्रदेश सतना में एक हत्याकांड को अंजाम देने के साथ ही 15 लाख रुपए की लूट की थी, तभी से पुलिस उसकी तलाश में थी। शर्मा के अनुसार इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो कर वह उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में आ गया था। 

पुलिस रिकार्ड के अनुसार यह गैंग जौनपुर आजमगढ़, वाराणसी और मध्य प्रदेश के सतना में अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहा था। शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश की सतना पुलिस के जरिए जिले की बक्शा पुलिस को उपरोक्त बदमाश को क्षेत्र में होने की खबर मिली थी जिसके आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि इसी तलाशी के दौरान में अलीगंज बाजार के पास बृहस्पतिवार सुबह बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी और मुठभेड़ में वह घायल हो गया, जब पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गयी तब चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- जौनपुर: दुष्कर्म के आरोपी को 12 वर्ष की कैद और 12 हजार रुपये का जुर्माना

संबंधित समाचार