मुरादाबाद : बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार से काम ठप, 72 घंटे हड़ताल का किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अभियंताओं ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा

मुरादाबाद। समझौते के बाद भी 14 सूत्रीय मांग पूरी न होने के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारी और अभियंताओं ने दूसरे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रखा। मुख्य अभियंता कार्यालय पर धरने और सभा में अपने हक के लिए आवाज उठाई। आज रात दस बजे से  कर्मचारियों और अभियंताओं ने हड़ताल पर जाने की बात दोहराई। इसे एकजुटता से सफल बनाने का आह्वान किया। 

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक दिनेश कुमार,  सह संयोजक हुकुम सिंह राणा, अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन किया गया है। रात 10 बजे के बाद 72 घंटे की हड़ताल रहेगी।

सभा को अधिशासी अभियंता पारेषण पूरन सिंह, उपखंड अधिकारी उमाशंकर सक्सेना, अनूप कुमार मिश्रा, गौरव प्रकाश, प्रशांत कुमार, अतुल कुमार, अवर अभियंता  प्रदीप कुमार, शिव कुमार मौर्य, शुभम पांडेय, कुमार वैभव, तिलकधारी, कौसर अली, राहुल शर्मा, महेंद्र सिंह, अनुज कुमार शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान विद्युत पेंशनर्स परिषद के अध्यक्ष पीके कपूर, सचिव एसपी सिंह, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, रामचंद्र आदि ने कार्य बहिष्कार और हड़ताल का पूर्ण रूप से समर्थन कर मनोबल बढ़ाया।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार