रामनगर: हिंदी में इंटर मीडिएट के 3324 परीक्षार्थी अनुपस्थित  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

पहले दिन शांति पूर्वक सम्पन्न हुई नकलविहीन परीक्षा  

रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के पहले दिन इंटरमीडियट का हिंदी की परीक्षाएं शांति पूर्वक सम्पन्न हुई। पहले दिन राज्य के तेरह जनपदों से किसी भी परीक्षार्थी के अनुसूचित साधनों का प्रयोग किये जाने की कोई सूचना नहीं है।

शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने बताया कि पहले दिन इंटरमीडिएट की हिंदी व हिंदी कृषि परीक्षा में कुल 1,24,601 में परीक्षार्थियों में कुल 3324 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जिनमे इंटर हिंदी की परीक्षा में 124090 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 3315 अनुपस्थित पाए गए।

इनमें हरिद्वार में 876, देहरादून में 381, उत्तरकाशी में 150, टिहरी में 218, पौड़ी में 163, चमोली में 132, रुद्रपयाग में 66, पिथौरागढ़ में 132, चम्पावत में 53, अल्मोड़ा में 98, बागेश्वर में 71, नैनीताल में 179 व उधम सिंह नगर में 796 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस तरह हिंदी कृषि में 511 पंजिकृत परीक्षार्थियों में 09 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ नीता तिवारी ने विश्वास जताया कि पूरे राज्य में इसी तरह शांतिपूर्वक नकलविहीन परीक्षाएं भविष्य में सम्पन्न होंगी।

 

संबंधित समाचार