प्रयागराज: माफिया अतीक के करीबी सफदर अली के गन हाउस पर छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मजिस्ट्रेट और सीओ शाहगंज की अगुवाई में पहुंची टीम ने की जांच 

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल शूटआउट के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने अतीक अहमद की कमर को तोड़ कर रख दिया है। गुरुवार को माफिया अतीक गिरोह के करीबी सफदर अली के जॉनसन गंज स्थित एसएसए गन हाउस पर पुलिस और मजिस्ट्रेट टीम सहित पहुंचकर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार दुकान में  नियमों की अनदेखी कर कारतूस उपलब्ध कराए जाने की जानकारी मिली है। 

बता दें कि माफिया अतीक अहमद के कई करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को अतीक के करीबी सफदर अली के जॉनसन गंज स्थित एसएसए गन हाउस पर मजिस्ट्रेट और सीओ शाहगंज अपनी टीम के पहुंचकर छापेमारी की। सफदर अली अतीक का बेहद करीबी बताया गया है। उसके ऊपर अवैध तरीके से कारतूस और शस्त्र उपलब्ध कराने का आरोप है। एक घंटे तक जांच पड़ताल के बाद टीम रवाना हो गयी। हलांकि अभी इस छापेमारी की कार्रवाई ओर अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है।

वर्जन -
सफदर अली के गन हाउस में चेकिंग की गई थी, जहां दस्तावेजों के साथ कारतूस और गन की भी जांच की गई है। अन्य जानकारी जांच के बाद बताई जाएगी।
-सतेंद्र तिवारी, सीओ शाहगंज 

ये भी पढ़ें -  Breaking News: हड़ताली बिजली कर्मियों पर लगेगा AISMA, कार्य प्रभावित करने पर होगी NSA की कार्रवाई

संबंधित समाचार