एच3एन2 से बचकर रहें कोविड से जूझ चुके बुजुर्ग- डॉक्टर्स

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कोविड के दौर में 60 साल से ऊपर के 7484 बुजुर्ग आए थे चपेट में, कइयों की चली गई थी जान

बरेली, अमृत विचार। एच3एन2 वायरस की चपेट में आना उन बुजुर्गों को भारी पड़ सकता है जो पहले कोविड से जूझ चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे बुजुर्गों को एच3एन2 के संक्रमण से बचने के लिए काफी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोरोना वायरस पहले ही उनके शरीर को कमजोर कर चुका है। ऐसे में अगर वे एच3एन2 की चपेट में आए तो भारी समस्या हो सकती है।

एच3एन2 वायरस का प्रकोप देश के कई राज्यों में तेजी से फैल रहा है। संक्रमण की रफ्तार कोविड जैसी ही बताई जा रही है, मृत्यु दर कोविड की तरह नहीं है लेकिन बुजुर्गों के लिए इसे खतरनाक बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस सेल के मुताबिक कोविड के दौर में 60 साल से ऊपर उम्र के 7484 बुजुर्ग संक्रमण की चपेट में आए थे।

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनुपम शर्मा के अनुसार एच3एन2 नया वायरस नहीं है, लेकिन बुजुर्गों को इससे बचाव रखने की जरूरत है। कोविड से संक्रमित हो चुके बुजुर्गों के फेफड़े कमजोर हैं, लिहाजा एच3एन2 का संक्रमण उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचा सकता है। उन्होंने बताया कि एच3एन2 से बचाव के लिए इन्फ्लूएंजा की वैक्सीन बाजार में आसानी से उपलब्ध है। इसे लगवाने के साथ बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना चाहिए। जो बुजुर्ग हार्ट, गुर्दा या लिवर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें खास तौर पर सावधानी बरतने की जरूरत है।

मास्क लगाएं, भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल अग्रवाल के अनुसार जिस तरह कोविड से बचाव किया जा रहा है, उसी तरह एच3एन2 वायरस से भी बचाव करना जरूरी है। बुजुर्गों को इन्फ्लूएंजा की वैक्सीन जरूर लगवा लेनी चाहिए, साथ ही पहले की तरह मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी करना चाहिए। भीड़भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण की चपेट में आने का ज्यादा खतरा है, लिहाजा इससे भी बचना चाहिए।

एच3एन2 वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन के मुताबिक तैयारी की जा रही है। सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों को गाइडलाइन फॉलो करने का निर्देश दिया है। अब तक वायरस से ग्रसित कोई मरीज सामने नहीं आया है---डॉ. बलवीर सिंह, सीएमओ।

यह भी पढ़े- बरेली: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल, उपभोक्ता बेहाल, गहराया विद्युत संकट

संबंधित समाचार