बहराइच: ब्लॉक प्रमुख के पति का गाली देते हुए वीडियो वायरल, जानें क्या है मामला
बहराइच, अमृत विचार। तेजवापुर के ब्लॉक प्रमुख पति का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक पीड़ित को गाली दे रहे हैं। साथ ही पीड़ित को अपने जमीन में भी निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। युवक की कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
कोतवाली देहात के मोहल्ला ढपाली पुरवा निवासी सौरभ कुमार मिश्र पुत्र निरंजन मिश्र अपनी जमीन में पिलर का निर्माण करवा रहे थे। इसका मोहल्ला निवासी मुक्ति नाथ अवस्थी के साथ ब्लॉक प्रमुख पति तेजवापुर विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं ब्लॉक प्रमुख पति का एक वीडियो जिले के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पीड़ित को भद्दी भाषा में गलियां दे रहे हैं। साथ ही वह कह रहे हैं कि चाहे जिस सांसद, विधायक और अधिकारी के पास चले जाओ। तुमको निर्माण नहीं करने देंगे। पीड़ित द्वारा अपने जमीन में भी निर्माण नहीं करने की बात पर ब्लॉक प्रमुख पति का कहना है कि अपने जमीन पर भी निर्माण नहीं कर सकते हो। निरंजन ने बताया कि पुलिस से लेकर अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। जिससे उसका मकान निर्माण रुका हुआ है।
ये भी पढ़ें -चित्रकूट: सेमरदहा मामले के आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा
