अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में 27 वां दीक्षांत समारोह शुरू, 127 को मिला स्वर्ण पदक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। दीक्षांत परम्परा के अनुसार शुक्रवार दोपहर यहां डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह शुरू हुआ। कुलाधिपति राज्यपाल की ओर से घोषणा के बाद समारोह का शुभारंभ किया गया।

86

दीक्षांत शोभायात्रा के उपरान्त स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के पूर्व कुलपति प्रो. कुलदीप चन्द और विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के कर कमलों द्वारा विभिन्न संकायों के विभिन्न विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 127 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। 

88

इससे पहले कुलाधिपति की अनुमति से कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने विभिन्न उपाधि धारकों को स्वीकृति प्रदान करते हुए दीक्षा उपदेश व संकल्प दिलाया। समारोह में विश्वविद्यालय परिसर एवं महाविद्यालयों के स्नातक, परास्नातक व पीएचडी में कुल 1,91,074 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई । स्नातक के कुल 1,52,080, परास्नातक के कुल 38,897 व पीएचडी के कुल 97 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई। 

87

कुलाधिपति द्वारा प्राथमिक विद्यालय सनाहा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मऊ शिवाला के 30 बच्चों को स्कूल बैग, स्टोरी बुक, स्टेशनरी बाक्स प्रदान किए गए। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा कार्य में प्रोत्साहन के लिए किट प्रदान किया गया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में शुरू हुई बारिश, फसलों व आम के बौर के लिए हो सकती नुकसानदायक

संबंधित समाचार