अयोध्या में शुरू हुई बारिश, फसलों व आम के बौर के लिए हो सकती नुकसानदायक

अयोध्या में शुरू हुई बारिश, फसलों व आम के बौर के लिए हो सकती नुकसानदायक

अयोध्या, अमृत विचार। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी आखिरकार सही साबित हुई है। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। दोपहर में 12 बजते ही शहर में बूंदाबांदी शुरू हो गई है, जबकि ग्रामीण इलाकों में सुबह ही बूंदाबांदी हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। 

शुक्रवार को सुबह कई बार सूर्य देव ने आसमान सर झांका, लेकिन बादलों के आगे उनकी एक भी न चली। रिमझिम के कारण मौसम भी ठंडा हो गया है।बारिश से फसलों को भी खासा नुकसान पहुंच सकता है। खेत मे खड़ी गेंहू की फसलों व आम के पेड़ों पर आए बौर के लिए बारिश काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: एक्सपायरी फ्रूटी पीने से पांच बच्चों को हुआ फूड प्वाइजनिंग