Kanpur Zoo में घूमने का प्लान बना रहे तो आज ही जाएं, चार माह बाद खुला सरीसृप गृह
कानपुर के चिड़ियाघर में चार माह बाद सरीसृप गृह खुला।
कानपुर के चिड़ियाघर में चार माह बाद सरीसृप गृह खुला। इसमें सांप व अजगर सहित करीब 12 प्रजातियां है। पिछले साल 14 नवंबर को बंद किया गया था।
कानपुर, अमृत विचार। चिड़ियाघर में बुधवार को सरीसृप गृह खोल दिया गया। सांपों को जानने और उनके प्रति रुचि रखने वाले दर्शक ने सर्प गृह पर पहुंचे। चार महीने बाद इस गृह के खुलने पर दर्शकों में काफी रोमांच भी देखा गया।
सांपों की प्रकृति को देखते हुए सर्दी से उन्हें बचाने के लिए हर साल सरीसृप गृह को बंद कर दिया जाता है। पिछले साल 14 नवंबर को भी बढ़ती सर्दी को देखते हुए गृह बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही सर्दी से बचाने के लिए सांपों के गृह में पुआल, बोरे और कंबल के अलावा हीटर और ब्लोवर की भी व्यवस्था की गई थी। कई सांपों ने बाड़े में ही बने कृत्रिम बिलों में जाकर सर्दी काटी। उप निदेशक डॉ. अनुराग सिंह ने बताया कि चिड़ियाघर में वर्तमान में नाग, अजगर, पाइथन, कोबरा, रसल वाइपर, धामिन, घोड़ा पछाड़ समेत 12 प्रजाति के सांप हैं।
हाइबरनेशन को शीतनिद्रा या सुप्तावस्था भी कहते हैं। सांप जाड़े के असर से बचने के लिए सर्दी के मौसम में काफी समय सोते रहते हैं। इसके चलते सरीसृप गृह बंद किया गया था। तापमान बढ़ने पर बुधवार को सरीसृप गृह दर्शकों के लिए दोबारा खोल दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी दर्शकों को इसकी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन, बुधवार को आए दर्शकों को जब सर्प गृह खुलने की जानकारी हुई तो उन्होंने सांपों को देखने में दिलचस्पी दिखाई। इसके लिए वे लोग वहां पहुंचे। उन्होंने बताया कि अब सर्दी से पहले तक यह सर्प गृह खुला रहेगा।
