बाराबंकी: भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ गायत्री महायज्ञ

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

24 कुंडीय महायज्ञ में आहुति देने के लिए उमड़े श्रद्धालु

अमृत विचार, राम सनेही घाट, बाराबंकी। भव्य कलश यात्रा के बीच शुक्रवार को राम सनेही घाट नगर पंचायत के फायर ब्रिगेड स्टेशन के निकट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ ही 24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने भिटरिया छोटी हनुमानगढ़ी से सुमेरगंज तहसील होते हुए भ्रमण करते हुए गायत्री महायज्ञ परिसर पहुंचे।

शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित गायत्री शक्ति पीठ प्राण प्रतिष्ठा एवम 24 कुंडीय नव चेतनाजागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भिटरिया चौराहे पर छोटी हनुमानगढ़ी से भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा मंदिर से निकलकर सुमेरगंज, तहसील होते हुए गायत्री महायज्ञ परिसर पहुंची। कलश यात्रा में राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने भी इसमें हिस्सेदारी की। इस मौके पर सतीश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भारतीय संस्कृति को मजबूती मिलती है और शाम आदिशक्ति गायत्री युग शक्ति गायत्री पर उद्बोधन हुआ।

इस मौके पर मुख्य ट्रस्टी शिवा कांत त्रिपाठी, राम किशुन,राकेश सिंह मुन्ना,सुरेंद्र सिंह,बृजेश श्रीवास्तव,रिशू गुप्ता,राणा वीर सिंह,प्रमोद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह,शिव शंकर कशोधन,राकेश श्रीवास्तव,दीपक वर्मा सहित तमाम महिलाए और पुरुष मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: पिकअप की टक्कर से बालक की मौत

संबंधित समाचार