हरदोई: लखनऊ में हुए दीक्षांत समारोह में पिहानी के दानिश को किया गया सम्मानित

हरदोई: लखनऊ में हुए दीक्षांत समारोह में पिहानी के दानिश को किया गया सम्मानित

हरदोई, अमृत विचार। शनिवार को आईआईएम लखनऊ में हुए दीक्षांत समारोह में पिहानी के दानिश खान को सम्मानित किया गया। इन्होंने आईआईएम से एमबीए में मास्टर डिग्री हासिल की है। इस समारोह के मुख्य अतिथि एसबीआई बैंक के चैयरमैन ने दीक्षांत समारोह में मंच से इनकी तारीफ की।

पिहानी कस्बे के निवासी कपड़ा ब्यबसाई वाहिद खान और शिक्षिका शाहीन खान के पुत्र दानिश खान ने अच्छे नम्बरो से एमबीए में मास्टर डिग्री हासिल की है। शनिवार को लखनऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह में एसबीआई चेयरमैन द्वारा इनको डिग्री प्राप्त हुई है। दानिश ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेम्स स्कूल हरदोई और जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से पूरी की है। वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स(SRCC), दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र भी हैं। SRCC से स्नातक होने के पश्चात वे जिंदल स्टील कंपनी में कार्यरत रहे थे। इस मौके पर परिवार और दोस्तों ने उन्हें बधाई दी। दानिश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने  परिवार को दिया। 'डेलॉइट'  कंपनी में दानिश खान को प्रबंधकीय भूमिका में प्लेसमेंट मिला है

ये भी पढ़ें - अयोध्या: मैसूर की शिला से बन सकती है रामलला की मूर्ति, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मुहर लगना बाकी