बरेली: मुख्य अभियंता कार्यालय के निर्माण के लिए 126.87 लाख जारी

बरेली: मुख्य अभियंता कार्यालय के निर्माण के लिए 126.87 लाख जारी

बरेली, अमृत विचार। शारदा नहर के मुख्य अभियंता के कार्यालय की मरम्मत और निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा। दो साल पुराने इस प्रस्ताव पर प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद शासन ने 126.87 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी है। इसके बाद रुहेलखंड नहर खंड की ओर से ऑनलाइन टेंडर जारी कर दिया गया है। अफसर इस साल के अंत तक काम पूरा करने का दावा कर रहे हैं।

रुहेलखंड नहर खंड के सहायक अभियंता प्रथम वैभव बाजपेयी ने बताया कि कार्यालय करीब 8 साल सिविल लाइंस स्थित जजेज कॉलोनी में एक पुराने भवन में स्थापित है। नया कार्यालय कैनाल कॉलोनी क्षेत्र के एक भवन में स्थापित होगा जो फिलहाल खंडहर जैसी हालत में है। यूपी-उत्तराखंड बंटवारे से पहले यह किसी उच्चाधिकारी का कार्यालय था जो इस्तेमाल न होने से खंडहर हो गया। बता दें कि कि जनपद में स्थित इस कार्यालय से उत्तराखंड के बनबसा क्षेत्र से उन्नाव तक शारदा नदी से संबंधित कामों की निगरानी होती है।

मुख्य अभियंता शारदा नहर का कार्यालय लंबे समय से पुराने भवन चल रहा है। शासन से भवन निर्माण की अनुमति मिलने के बाद ऑनलाइन टेंडर भी जारी कर दिया गया है। - वैभव बाजपेयी, एई प्रथम रुहेलखंड नहर खंड

ये भी पढे़ं- बरेली: खाते से निकले 8.16 लाख रुपये, शाखा प्रबंधक पर रिपोर्ट

 

 

Post Comment

Comment List