
समस्तीपुर स्टेशन के पास ट्रेन का डिब्बा बेपटरी, उच्चस्तरीय जांच के आदेश
समस्तीपुर। बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम संटिंग के दौरान एक बोगी के पटरी से उतर जाने के मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गए है। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष शर्मा ने यहां बताया कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास आज शाम लाइन नम्बर 15 पर ट्रेन संटिंग की जा रही थी तभी एक डिब्बा पटरी से अचानक उतर गया।
ये भी पढ़ें - ओडिशाः नक्सलियों ने ग्रामीण की गोली मारकर की हत्या
उन्होंने बताया कि दुघर्टना की सूचना मिलते ही सहायता ट्रेन एआरटी टीम द्वारा दुघर्टना स्थल पर पहुंच कर बेपटरी हुई बोगी को पटरी पर लाया गया है। शर्मा ने बताया कि इस घटना मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गए हैं।
ये भी पढ़ें - गोवाः कांग्रेस की संसदीय मामलों की समिति ने किया राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए भाषण का समर्थन
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List