लखनऊ: CRPF की 93वीं बटालियन पर CBI की रेड, आय से 5.61 करोड़ रुपये की अधिक संपत्ति मिली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। सीआरपीएफ के कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय की साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की काली कमाई का मामला सामने आया है। सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने सीआरपीएफ की लखनऊ स्थित 93वीं बटालियन के कमांडेंट नीरज कुमार पांडेय के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

सीबीआई की टीमों ने शनिवार को नीरज पांडेय के लखनऊ स्थित आवास समेत मीरजापुर, नोएडा व दिल्ली स्थित पांच ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान  सीबीआई ने रांची, वाराणसी, नोएडा व यमुना एक्प्रेसवे पर नीरज पांडेय व उनके परिवारीजन के नाम 4.6 करोड़ रुपये की संपत्तियां सामने आई हैं। जबकि 1.02 करोड़ रुपये नीरज पांडेय व परिवारीजन के खातों में नकद जमा व फिक्स डिपाजिट के रूप में पाए गए हैं।

इसके अलावा नीरज पांडेय, उनकी पत्नी सुमन पांडेय व परिवारीजन के खातों में 6.8 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आया है। इनके द्वारा कुछ कंपनियों के संचालन के तथ्य भी सामने आए हैं, जिनके जरिए बड़े भुगतान किए गए थे। सीबीआइ ने कई दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, जिनमें संपत्तियों से जुड़े कागज भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:-UP : कर्मचारियों की हड़ताल से चरमरायी बिजली व्यवस्था, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित

संबंधित समाचार