पीलीभीत: बंदरों के झुंड ने हमला बोला तो छत से गिरा बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बिठौराकलां में हुआ हादसा, मचा कोहराम 

पीलीभीत: बंदरों के झुंड ने हमला बोला तो छत से गिरा बुजुर्ग, इलाज के दौरान मौत

पीलीभीत, अमृत विचार। तराई में बंदरों का आतंक एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। छत पर बैठे बुजुर्ग पर अचानक आए बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। खुद को बचाने के चक्कर में बुजुर्ग छत से गिरकर घायल हुए और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। 

थाना गजरौला क्षेत्र के बिठौराकलां गांव के रहने वाले रामकुमार (65)  पुत्र चोखेलाल खेती करते थे। शनिवार शाम करीब चार बजे वह छत पर बैठे हुए थे। इस बीच छत पर बंदरों का झुंड आ गया और बुजुर्ग पर हमलावर हो गया। पहले तो बंदरों को भगाने का प्रयास किया। उसके बाद भी जब बंदर हमलावर होते रहे तो वह बचने के लिए दौड़े। उसके बाद छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

परिवार वाले बुजुर्ग को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। इस पर परिजन बुजुर्ग को एक निजी अस्पताल ले गए। जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत : समिति चुनाव में हंगामा, मारपीट, दारोगा पर फायरिंग का आरोप