हरदोई: सुषमा स्वराज सम्मान से सम्मानित की गईं महिलाएं
हरदोई, अमृत विचार। भाजपा जिला कार्यालय पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अलका गुप्ता की अध्यक्षता में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही बहनों को सुषमा स्वराज सम्मान से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पांडे रही।
कार्यक्रम में चिकित्सा खेल ,सामाजिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बहनों में वरिष्ठ अधिवक्ता महिमा श्रीवास्तव,शिक्षा के क्षेत्र में आर्य कन्या डिग्री कालेज की प्रधानाचार्य सुमन वर्मा,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य इंदु शुक्ला व सेवानिवृत्त अध्यापिका कुमुदिनी देवी तिवारी , कविता के क्षेत्र में कवित्री किरण अग्रवाल व अलकाकृती,समाजसेवी निरमा देवी , चिकित्सा के क्षेत्र में डा. अंजू गुप्ता , खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व रेफ्री पूनम तिवारी,स्वयं सहायता समूह के क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने पर मंजू सिंह , निर्मला देवी व पूनम देवी आदि बहनों को माला, पुष्प व सुषमा स्वराज सम्मान प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
सम्मानित की गई बहनों ने मंच पर अपने-अपने क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्य पर मजबूती से विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ने श्रद्धेय सुषमा स्वराज के जीवन परिचय को बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने के लिए बहनों को प्रेरित करते हुए बताया कि वह पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता व केंद्रीय विदेश मंत्री रहीं। होली के गानो पर एक दूसरे को गुलाल,पुष्प वर्षा व मनोरंजन करते हुए एक दूसरे से गले मिलीं।
मंच का कुशल संचालन महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष मधुबाला ने किया।कार्यक्रम में कविता टंडन,विनीमा सिंह,सरला गुप्ता,श्वेता अग्निहोत्री , सुमन सिंह,सुनीता राठौर,पदमा गुप्ता,कृति अग्रवाल,प्रियंका सिंह ,किरण सिंघल,श्यामा देवी, चंद्रप्रभा,ऋचा श्रीवास्तव,रोली दीक्षित,आस्था प्रजापति,कृति वर्मा , शिल्पी रस्तोगी , रितु गुप्ता , गीता पाल,सुषमा देवी व सुधा वर्मा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही।
ये भी पढ़ें - मिशन-2024: जातीय गणना नहीं, ओबीसी की 17 जातियों को एससी में लाने का प्रयास
