बहराइच: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के जलालपुर गांव निवासी युवक का शव आठ किलोमीटर दूर बड़गांवा गांव में बाग से फंदे से लटकता मिला। परिवार के लोगों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मौत को संदिग्ध बताया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी पवन कुमार (30) पुत्र राकेश कुमार का शव गांव से आठ किलोमीटर दूर बड़गांवा गांव में फंदे से लटकता मिला। शव मिलने की जानकारी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त करवाई। 

परिवार के लोग मौके पर पहुंचे हैं। सभी मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। पिता ने बताया कि रविवार रात को अचानक बेटा कहीं चला गया था। आज उसका शव मिला है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: पुलिस जीप के ऊपर पलटा अनियंत्रित ट्रक, हेड कॉन्स्टेबल की मौत, दारोगा समेत तीन घायल

संबंधित समाचार