VIDEO: जीजू संग साली ने जयमाला के स्टेज पर की ऐसी शरारत, लोग बोले- वाह ! सही खेल गई

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें जयमाला के स्टेज पर साली होने वाले जीजा को मिठाई खिलाते हुए नजर आती है। वायरल हुआ ये वीडियो जयमाला के बाद शूट किया हुआ मालूम पड़ता है।

7cc1a389-2414-4ff1-b43c-985543febaec

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि दुल्हन की बहन होने वाले जीजा को मिठाई खिलाने के लिए स्टेज पर मौजूद है। लेकिन मिठाई खिलाने के लिए वह दूल्हे को काफी तरसाती है। इस दौरान दूल्हा रसगुल्ला लपकने की हरसंभव कोशिश करता है, लेकिन हर बार नाकाम रहता है। इसके बाद साली जो कुछ भी करती है, उसे देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Cp10024AN48/

जीजा और साली का ये प्यारा-सा वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है। आप क्या कहना चाहेंगे ?

ये भी पढ़ें- 21वीं सदी में विज्ञान कैसे बदल रहा? ग्रह पर फैली एक आभासी दूरबीन

संबंधित समाचार