VIDEO: जीजू संग साली ने जयमाला के स्टेज पर की ऐसी शरारत, लोग बोले- वाह ! सही खेल गई
Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, जिसमें जयमाला के स्टेज पर साली होने वाले जीजा को मिठाई खिलाते हुए नजर आती है। वायरल हुआ ये वीडियो जयमाला के बाद शूट किया हुआ मालूम पड़ता है।

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि दुल्हन की बहन होने वाले जीजा को मिठाई खिलाने के लिए स्टेज पर मौजूद है। लेकिन मिठाई खिलाने के लिए वह दूल्हे को काफी तरसाती है। इस दौरान दूल्हा रसगुल्ला लपकने की हरसंभव कोशिश करता है, लेकिन हर बार नाकाम रहता है। इसके बाद साली जो कुछ भी करती है, उसे देखकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/Cp10024AN48/
जीजा और साली का ये प्यारा-सा वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और वे इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है। आप क्या कहना चाहेंगे ?
ये भी पढ़ें- 21वीं सदी में विज्ञान कैसे बदल रहा? ग्रह पर फैली एक आभासी दूरबीन
