अयोध्या: नवभारत साक्षरता परीक्षा में शामिल हुए 2424 बुजुर्ग
अयोध्या, अमृत विचार। नव साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले में आयोजित परीक्षा में जिले में 2424 बुजुर्गों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। खास बात यह है कि कुल 2822 में से मात्र 398 ही अनुपस्थित रहे। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में सर्वाधिक 308 परीक्षार्थी रुदौली में शामिल हुए।
बता दें कि जिले में करीब 1500 को नव साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में नव साक्षरता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रश्न पूछे गए। 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को नव साक्षर बनाए जाने के लिए आनलाइन सर्वे कराया गया था। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा का परिणाम शीघ्र आयेगा।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: मातम में बदली इंगेजमेंट की तैयारी... प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद फंदे से लटकता मिला युवक का शव
