बरेली: भरभरा कर गिरा यूकेलिप्टस का पेड़, चपेट में आए कई बिजली के पोल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिला उद्योग केंद्र में लगा यूकेलिप्टस का पेड़ अचाकन भरभरा कर सड़क पर गिर गया। जिससे वहां लगे बिजली के पोल भी गिर गए। गनीमत रही की इससे कोई चोटिल नहीं हुआ। लोगों ने तुरंत ही इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी। तुरंत ही विद्युत सप्लाई को बंद कर दिया गया। 

दोपहर को करीब 2 से तीन बजे के बीच जिला उद्योग केंद्र के सामने बरेली कॉलेज की तरफ से आने वाली रोड पर अचानक यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत ही उस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। देर शाम तक वन विभाग की टीम सड़क पर पड़े पेड़ को हटाने नहीं आई। जिस कारण उस मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें- बरेली: कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया पोषण पखवाड़े का शुभारंभ, हरी झंडी दिखाकर रथ को किया रवाना

संबंधित समाचार