गोंडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा कल, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला
ढाई घंटे रुकेंगे सीएम, निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का करेंगे निरीक्षण
गोंडा, अमृत विचार। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले में होंगे। वह गोंडा समेत देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के अफसरों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे और विकास योजना की हकीकत परखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर उसकी प्रगति का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री ढाई घंटे तक जिले में रहेंगे और निरीक्षण तथा विकास योजनाओं की समीक्षा के बाद वह मीडिया कर्मियों से भी बात करेंगे। सीएम के जिले में आगमन का कार्यक्रम जारी होते ही जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में बने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और वहां की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जिले के दौरे पर आ रहे हैं इस दौरान उनका करीब ढाई घंटे तक जिले में रहने का कार्यक्रम है मुख्यमंत्री 1:50 बजे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे और यहां से सीधे विकास भवन सभागार पहुंचेंगे। 2 बजे से 3:30 बजे तक उनका मंडलीय समीक्षा बैठक का कार्यक्रम है। इस समीक्षा में गोंडा जिले के अधिकारी मौजूद रहेंगे। मंडल के अन्य 3 जिलों के अफसर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक से जुड़ेंगे। समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री 15 मिनट तक मीडिया कर्मियों से बात करेंगे। 3:50 बजे मुख्यमंत्री निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के लिए रवाना होंगे और वह करीब 20 मिनट तक कॉलेज निर्माण का जायजा लेंगे और उसकी प्रगति देखेंगे। 4:20 बजे पर मुख्यमंत्री बलरामपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सोमवार की देर शाम मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रशासनिक अमले में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसर तैयारियों में जुट गए। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार पुलिस लाइन में बने हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया और उसकी साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
प्रस्तावित विश्वविद्यालय स्थल का निरीक्षण भी कर सकते हैं सीएम
अमृत विचार। मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री परसपुर ब्लॉक के डोमाकल्पी गांव में बनने जा रहे मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल का भी निरीक्षण कर सकते हैं। हालांकि उनके मिनट टू मिनट कार्यक्रम में इस निरीक्षण को शामिल नहीं किया गया है लेकिन अफसरों का मानना है कि मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने जा सकते हैं। इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: मरम्मत हुई सड़कों की जांच करे पीडब्ल्यूडी, सीडीओ ने दिए निर्देश
