बाराबंकी: सड़क पर खड़े कंटेनर से टकराया दूसरा कंटेनर, चालक और हेल्पर की मौत

बाराबंकी: सड़क पर खड़े कंटेनर से टकराया दूसरा कंटेनर, चालक और हेल्पर की मौत

अमृत विचार, राम सनेही घाट, बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर जा रहा गिट्टी लदा एक कंटेनर का टायर फटने से चालक ने कंटेनर को हाइवे पर खड़ा कर दिया। वहीं पीछे से आ रहा एक और गिट्टी लदा कंटेनर खड़े कंटेनर से टकरा गया। इससे कंटेनर चालक और हेल्पर की मौत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर घंटो जाम लग गया। 

बताया गया कि मंगलवार की सुबह लगभग 5 बजे अयोध्या-लखनऊ हाइवे के काशीपुर गांव के पास कबरई से गोरखपुर गिट्टी ले कर जा रहे एक कंटनेर का टायर फट गया। जिससे चालक ने हाईवे पर ही कंटेनर को खड़ा कर दिया। वहीं पीछे से आ रहे एक और गिट्टी लदा कंटेनर उसी मे टकरा गया और कंटेनर के चालक आसिफ पुत्र रसीद निवासी अमोली थाना हथियागढ़ जिला बस्ती और हेल्पर शाहिद पुत्र ईशान निवासी  नहुवा मूलवाड़ी थाना कलवारी जिला बस्ती की मौके पर मौत ही गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। इस घटना से अयोध्या-लखनऊ हाईवे मार्ग घंटो बाधित रहा और जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और क्रेन से कंटेनर को हाइवे से हटवाया। इसके बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हो सका।

ये भी पढ़ें:- प्रयागराज: 'ग्रुप सी' की परीक्षा में चार मुन्ना भाई को एसटीएफ ने दबोचा